इंडिया ट्रैवल मार्ट जयपुर की शुक्रवार से होगी शुरूआत
इंडिया ट्रैवल मार्ट जयपुर की शुक्रवार से होगी शुरूआत

इंडिया ट्रैवल मार्ट जयपुर की शुक्रवार से होगी शुरूआत

जयपुर,10 दिसम्बर (हि.स.)। भारत के प्रमुख बीटूबी ट्रैवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कॉन्क्लेव- इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), जयपुर की 11 दिसंबर से जयपुर में स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में शुरूआत होगी। यह मार्ट 13 दिसंबर (रविवार) तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आईसीएम ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि इस बीटूबी कॉन्क्लेव में स्टेट टूरिज्म बोर्ड, ट्रेवल ऑपरेटर्स, एजेंट्स, होटल एवं रिसॉर्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा। वैकेशन्स, वीकेंड गेटअवे, फैमिली हॉलिडेज, हनीमून पैकेज, ग्रुप्स एवं बिजनेस ट्रिप्स, माइस, एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, विंटर वैकेशन्स पैकेज, डेजर्ट सफारी और पिलग्रिमेज टूरिज्म की दृष्टि से आईटीएम सभी की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि, आईटीएम, जयपुर का उद्देश्य प्रमोशनल व पब्लिसिटी गतिविधियां आरंभ करके पर्यटन को बढ़ावा देना, बाजार से जुड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान करना, पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर्स के बीच साझेदारी प्रोत्साहित करना और यात्रा में आने वाले अवरोधों को आसान करना है। शोकेस एंड कॉन्क्लेव का समय पहले दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा और अंतिम दिन (रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है। शो में प्रवेश पूर्व पंजीकरण और निमंत्रण द्वारा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in