इंटर्न डॉक्टर्स ने की स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग
इंटर्न डॉक्टर्स ने की स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग

इंटर्न डॉक्टर्स ने की स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग

अजमेर, 09 अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने शुक्रवार को स्टाइपेंडड बढ़ाने की मांग करे लेकर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम का ज्ञापन सौंपा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश लांबा ने बताया कि शुक्रवार को इंटर्न डॉक्टर्स के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि राजस्थान के समस्त इंटर्न डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, उसमें अजमेर के इंटर्न डॉक्टर भी अपना समर्थन दे रहे हैं। इसको लेकर जोधपुर के इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर है। लांबा ने बताया कि राजस्थान में इंटर्न डॉक्टर्स को मात्र 7 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। राजस्थान में कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स को बहुत ही कम 7 हजार रुपए मासिक दिया जा रहा है, जबकि देश के अन्य प्रदेशों में इससे अधिक स्टाइपेंड दिया जा रहा है। राजस्थान पूरे भारत में सबसे कम स्टाइपेंड देने वाला प्रदेश है। लिहाज़ा राज्य सरकार इस मामले में संज्ञान लेते हुए इन्टर्नस का स्टाइपेंड बढ़ाएं और साथ ही कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान पर अटेंडेंस के हिसाब से उन्हें अलग से मानदेय भुगतान करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in