आइआइटी का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को
आइआइटी का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को

आइआइटी का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को

जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को मिक्सड रियलिटी मोड पर आयोजित किया जाएगा। पूरा समारोह 360 डिग्री पर लाइव चलेगा, जिसमें छात्र छात्राओं के 3-डी अवतार यानी रोबोट डिग्री व मैडल लेते नजर आएंगे। छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक घर बैठे अपने अवतार को डिग्री लेते देखेंगे। इस दौरान छात्रों को 3-डी स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा जो बैटरी या मोबाइल से संचालित होगा। भविष्य में कभी भी इसे ऑन करने पर छात्र 3-डी रोबोट के रूप में डिग्री लेते नजर आएगा। यह भविष्य के लिए चिरस्थायी स्मृति होगी। इस दौरान आइआइटी कैंपस में स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व डाटा साइंस का भी वर्चुअल उद्घाटन होगा। आइआइटी निदेशक प्रो शांतनु चौधरी ने बताया कि आइआइटी की वेबसाइट पर रविवार सुबह 9 बजे से समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ई-अवतार समारोह की पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। साथ ही यह मिक्सड रियलिटी मोड पर है यानी समारोह हॉल में कुछ जनता भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित होगी। मुख्य अतिथि टयूरिंग अवॉर्ड विजेता प्रोफेसर ज्योफ्री हिंटन होंगे। समारोह में 232 छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जाएगी। इसमें 117 बीटैक, 33 एमटेक, 51 एमएससी और 31 पीएचडी छात्र है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in