आंवला नवमी सोमवार को:पति-पुत्र की लम्बी आयु के लिए होगी आंवले के पेड़ की पूजा
आंवला नवमी सोमवार को:पति-पुत्र की लम्बी आयु के लिए होगी आंवले के पेड़ की पूजा

आंवला नवमी सोमवार को:पति-पुत्र की लम्बी आयु के लिए होगी आंवले के पेड़ की पूजा

जयपुर,21 नवम्बर(हि.स.)। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी के चलते राजधानी में सोमवार को आंवला नवमी पर्व मनाया जाएगा। आंवला नवमी को इच्छा नवमी,अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है व साथ ही आंवले काफी खरीदी की जाएगी। कार्तिक स्न्नान करने वाली महिलाओं द्वारा सूर्योदय के साथ ही शहर के बगीचों व मन्दिरों में आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालु महिलाएं जड़ में दूध की धारा गिराकर, पेड़ के चारों और सूत लपेटकर कपूर से आरती कर आंवले के वृक्ष की नौ, ग्यारह या फिर 108 परिक्रमा लगाएगी। इसके साथ ही आंवला नवमी की कहानी सुन कर पति-पुत्र की लम्बी आयु व सुख-समृद्वि की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in