अलवर में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा, एडिशनल एसपी ने लिया शहर का जायजा
अलवर में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा, एडिशनल एसपी ने लिया शहर का जायजा

अलवर में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा, एडिशनल एसपी ने लिया शहर का जायजा

अलवर, 31 जुलाई (हि.स.)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवलाल बैरवा ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र मे लगे लोक डाउन एरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लगे प्वाइंटों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मालाखेड़ा बाजार, त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार आदि क्षेत्रों में पैदल घूमकर बन्द का जायजा लिया। इस दौरान रोड पर मिलने वाले लोगों को उन्होंने समझाइश कर घर भेज दिया। उन्होंने बताया कि जनहित में लॉकडाउन डाउन का पालन आमजन का कर्तव्य है। इसलिए पुलिस व प्रशासन का आमजन को सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा से जीता जा सकें। उन्होंने कहां की आमजन फिजूल में घरों से बाहर नहीं निकले अति आवश्यक होने पर दिए गए निर्धारित समय में खुली दुकानों से अपना सामान लेकर समय पर अपने घर लौटे। इस दौरान अपना मुंह मास्क से ढक कर रखें। बाजार सहित गली मोहल्ले भी सूने 30 जुलाई से 12 अगस्त तक कोतवाली थाना क्षेत्र में लोक डाउन चल रहा है। लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहर के बाजार सहित गली मोहल्ले भी सूने रहे। निर्धारित समय पर खुली दुकानों के समय थोड़ी चहल कदमी जरूर रही उसके बाद फिर से रोड़ सूने हो गए। गली मोहल्लों में भी लोग पुलिस की सख्ती के कारण घरों से बाहर नही निकल रहे। हिंदुस्थान समाचार /मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in