अब 18 की मध्यरात्रि तक दर्ज करवाई जा सकेगी ऑनलाइन आपत्तियां
अब 18 की मध्यरात्रि तक दर्ज करवाई जा सकेगी ऑनलाइन आपत्तियां

अब 18 की मध्यरात्रि तक दर्ज करवाई जा सकेगी ऑनलाइन आपत्तियां

अपडेट... जयपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका 18 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। यह कदम दीपावली के त्यौहार और सर्वर डाउन होने के कारण उठाया गया है। प्रदेश के 32 जिलों में पुलिस मुख्यालय की ओर से पिछले दिनों 6 से 8 नवंबर के बीच छह पारियों में आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा 5 हजार 438 पदों के लिए करवाई गई थी। परीक्षा के 4 दिन बाद ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंसर की जारी करते हुए उस पर अभ्यर्थियों की ओर से 15 नवम्बर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई थी। दीपावली के त्योहार के कारण कई अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज नहीं करा सके, तो सर्वर डाउन होने के कारण भी अनेक अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज नहीं करवाई जा सकी। इसकी शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से पुलिस मुख्यालय में की गई। इस पर पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों को आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम मौका देते हुए 18 नवंबर की रात 12 बजे तक का समय बढ़ा दिया। पुलिस मुख्यालय को 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन दर्ज कराई गई 15 हजार से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई है। अब विशेषज्ञों के पैनल की ओर से आपत्तियों का विश्लेषण किया जाएगा और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in