अजमेर में रविवार रुक-रुक हुई बरसात, मौसम हुआ खुशनुमा
अजमेर में रविवार रुक-रुक हुई बरसात, मौसम हुआ खुशनुमा

अजमेर में रविवार रुक-रुक हुई बरसात, मौसम हुआ खुशनुमा

अजमेर, 30 अगस्त(हि.स.)। अजमेर सहित समूचे जिले में रविवार को रुक रुककर बरसात होती रही। कभी तेज तो कभी धीमी बरसात ने मौसम खुशनुमा बना दिया। सुबह दो तीन बार बिजली कौंधी और बादलों की तेज गर्जना हुई। लगा कि आसमानी बिजली कही गिरी है किन्तु किसी नुकसान की शाम तक सूचना नहीं मिली। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ घुमड़ कर रहे थे। एक दिन पहले जलझूलनी एकादशी से ही अजमेर में बरसात का दौर शुरू हो गया था। रविवार सुबह तो करीब एक घंटा जमकर बरसात हुई। लोगों ने पिकनिक का मूड बना लिया किन्तु कोरोना महामारी के भय में घरों पर ही आनन्द लेना मुनासिब समझा, इधर, तीर्थ नगरी पुष्कर में गत दो दिनों से इंद्र देवता ने मेहरबानी बरसते हुए रुक रुक कर बरसात हो रही है । रुक रुक कर होने से मौसम खुशनुमा हो गया । किन्तु पर्यटकों व सैलानियों की आवक नहीं रही।बरसात से निचली इलाकों में पानी भर गया। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गत दो दिनों से आकाश में बादल छाए हैं रविवार को सुबह बरसात शुरू हुई उसके बाद दिन को बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए। कुछ देर दिन में धूप भी खिली। फिर भी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। बरसात से पवित्र सरोवर में पानी की आवक नहीं हुई। अभी भी सरोवर को एक अच्छी बरसात का इंतजार है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in