ंसंभागीय आयुक्त ने किया कैरियर विकास कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
ंसंभागीय आयुक्त ने किया कैरियर विकास कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

ंसंभागीय आयुक्त ने किया कैरियर विकास कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

जोधपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चलाए जाने वाले कैरियर विकास कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने किया। यह कार्यक्रम बीस नवंबर से शुरू होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि कोविड-19 महामारी में इग्नू का क्षेत्रीय केन्द्र विद्यार्थी सहायता सेवाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से लाभ पहुंचा रहा है। कोविड-19 महामारी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा का लाभ पहुंचाने के लिए कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर विकास कार्यक्रम, व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम, रोजगार विकास कार्यक्रम एवं स्वरोजगार विकास कार्यक्रम के लिए 20 नवंबर पंजीकरण प्रारम्भ किया जाएगा। राजस्थान में विभिन्न विद्यालयों का नवीन शिक्षा नीति के तहत पंजीकरण कर वहां पढऩे वाले विद्यार्थियों की सूची प्राप्त करके सम्बंधित विद्यालय व शिक्षा विभाग के माध्यम से पंजीकरण व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इन चार विकास कार्यक्रमों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करके विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। डॉ. आचार्य ने बताया कि इन चारों कार्यक्रमों का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 6 से 12, उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए रोजगार स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता के द्वारा क्षेत्रीय प्लेसमेंट सेल इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in