youth-will-take-oath-to-eradicate-evils-and-misdeeds-on-monday-on-international-gujjar-day
youth-will-take-oath-to-eradicate-evils-and-misdeeds-on-monday-on-international-gujjar-day

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर सोमवार को युवा लेंगे कुरीतियों व कुप्रथाओं को मिटाने की शपथ

जयपुर, 20 मार्च (हि. स.)। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के तत्वावधान में देशभर के गुर्जर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर समाज की कुरीतियों एवं कुप्रथाओं को मिटाने की शपथ लेंगे। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई के अनुसार 22 मार्च सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के सदस्य भी शामिल होंगे। इस संगठन द्वारा देश के प्रत्येक शहर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस बड़े धूमधाम, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में गुर्जर समाज की एकता, उत्थान, विकास एवं समाज की कुरीतियों व कुप्रथाओं को मिटाने के लिए सभी सदस्यों द्वारा शपथ ली जाएगी। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 22 मार्च को महान गुर्जर सम्राट कनिष्क का राज्यरोहण हुआ था। इसलिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को अंतराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुर्जरों के पूर्वज सम्राट कनिष्क ने शक संवत के नाम से एक नए संवत शुरू किया जो आज भी भारत में चल रहा हैं। शक संवत संवत को सम्राट कनिष्क ने अपने राज्य रोहण के उपलक्ष्य में 78 ईस्वीं में चलाया था। इस संवत कि पहली तिथि चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 मार्च होती हैं जो कि विश्व विख्यात सम्राट कनिष्क महान के राज्य रोहण की वर्षगांठ हैं। रवि शंकर धाभाई ने बताया कि गुर्जर समाज की सभी संस्थाएं इस दिन अपने-अपने क्षेत्र में सभा-सम्मेलनों का आयोजन कर सम्राट कनिष्क एवं गुर्जर समाज के इष्ट देवता देवनारायण जी की फोटो या मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनसे सम्बंधित व्याख्यान देंगीं। शहरों में रहने वाले गुर्जर बंधु सपरिवार किसी पार्क या किसी धार्मिक आस्था वाले स्थान में पिकनिक या गोठ आयोजित करेंगे। अपने आस-पास गुर्जर बंधुओं को खोज, उनसे मिल चाय पर चर्चा करेंगे तथा समाज की एकता व विकास की शपथ लेंगे। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र धाभाई ने सभी गुर्जर बंधुओं से 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in