youth-pledged-to-eradicate-the-evils-on-international-gujjar-day
youth-pledged-to-eradicate-the-evils-on-international-gujjar-day

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर युवाओं ने किया कुरीतियां मिटाने का संकल्प

जयपुर, 22 मार्च (हि. स.)। इंटरनेशनल गुर्जर डे कमेटी राजस्थान के तत्वावधान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पिंकसिटी प्रेस क्लब में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने कुरीतियों को दूर करने का संकल्प किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान देवनारायण की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश वीरेन्द्र सराधना ने की। इस अवसर पर जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त बलवंत लिंगरी, अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई, प्रोफेसर आरके गुर्जर, पुजारी हेमराज पोसवाल ने समाज की एकता व विकास, उत्थान के बारे में विचार प्रकट किए। इस अवसर पर गुर्जर समाज के गणमान्य शेषराज सिंह पंवार सहारनपुर, एकेपी सिंह गुर्जर दिल्ली, पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, रोहित गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई, प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र धाभाई, जयपुर जिला प्रभारी रमेश मणकस, बाबूलाल बोकण, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, जिला महासचिव रामकिशोर गुर्जर, जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष अब्बास चौधरी गुर्जर इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in