youth-front-president-addresses-39youth-and-cyber-warrior-conference39
youth-front-president-addresses-39youth-and-cyber-warrior-conference39

युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने 'युवा और साइबर योद्धा सम्मेलन' को किया संबोधित

जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सोमवार को सुजानगढ़ में युवा और साइबर योद्धा सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये मौजूदा सरकार युवा विरोधी, रोजगार विरोधी, महिला विरोधी ,किसान विरोधी सरकार है । कांग्रेस सरकार किसानों कि ऋण माफी एवं युवाओं को बेरोजगारी भत्ते जैसे झूठे चुनावी वादे करके सत्ता में आई थी और आज पुनः जब चार विधानसभाओं में उपचुनाव है तो इस वादाखिलाफी सरकार ने केवल इन चार विधानसभाओं में ही घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि ये सरकार हड़बड़ा गई है और केवल इन चार विधानसभाओं में ही चुनावी घोषणा करना इनकी बौखलाहट दर्शा रहा है। शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत को राजस्थान के वैभव की चिंता नहीं है उनको तो ये चिंता है कि वैभव गहलोत को चुनाव कहां से लड़ाना है और गहलोत की एक और बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने ये सिद्ध किया है कि सरकार 10 जनपथ से ही नहीं अपितु होटलों से भी चलाई जा सकती। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार झूठी सरकार है जिसने जनता से ,किसानों से ,युवाओं से झूठे वादे करके सत्ता में आई। आज प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है अभी हाल में ही प्रदेश के पूर्व सी. एस. का मोबाइल लूट लिया जाता है तो आम नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? ये सरकार सत्ता मै चूर है और प्रदेश कि भोली भाली जनता के साथ धोखा कर रही है। जयपुर से सुजानगढ़ प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा का जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मलाओ के साथ जोरदार स्वागत किया एवं चौमू में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने ढोल नगडो एवं मला पहनाकर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in