youth-became-the-conductor-of-change-in-society-col-rathod
youth-became-the-conductor-of-change-in-society-col-rathod

समाज में बदलाव के संवाहक बने युवा : कर्नल राठौड़

जयपुर, 12 जून (हि.स.)। युवा अपनी ऊर्जा और सकारात्मक सोच से क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाले संवाहक है। युवाओं की असीम उर्जा और ताकत से देश का बेहतर निर्माण हो रहा है। यह बात सांसद एवं पूर्व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कोविड, योग और युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि कही। वेबिनार का आयोजन नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा शनिवार को किया गया, जिसमें पश्चिमी क्षेत्र के पांच राज्यों के नेहरु युवा केंद्र के राज्य निदेशक, जिला युवा अधिकारी सहित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल के पदद्यधिकारियों ने भाग लिया। कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से चरित्र, सोच, कार्य, आदत बेहतर बनती है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा ही बदलाव लाने में कामयाब होते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड में नेहरु युवा केंद्र संगठन अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में जहां मास्क, पीपी किट नहीं बनते थे आज वेंटीलेटर बनने लगे हैं, टीके बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रोटोकाल को अपनाने में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते कहा कि कोविड में जिस तरह पश्चिमी देशों का नुकसान हुआ है, भारत में ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि देश को 15 नये एम्स मिले हैं। प्रधानमंत्री का देश के युवाओं, वैज्ञानिकों पर भरोसा है। युवा कोविड वॉरियर बनकर गांवों को कोरोना मुक्त करें। कर्नल राठौड़ ने कहा कि उम्र और फिटनेस का कोई कनेक्शन नहीं है जबकि अनुशासन और फिटनेस का कनेक्शन है। यदि युवा अनुशासित है और नियमित रूप से आधा घंटा सेहत के लिए निकाल सकते हैं तो खुद को फिट रखकर देश को फिट रख सकते है। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र संगठन पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन ने कोविड विरुद्ध गतिविधियों एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र में एक लाख बारह हजार कोविड वारियर्स तैयार किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरु युवा केंद्र संगठन के शासी निकाय के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सैन ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र संगठन का पुर्न जीवन कर्नल राठौड़ के प्रयासों से खेल मंत्री रहते हुए संभव हुआ है। इस अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों के राज्य निदेशकों राजस्थान के पवन अमरावत, छत्तीसगढ़ के श्रीकांत पांडे, महाराष्ट्र एवं गोवा के प्रकाश मनुरे, गुजरात की मनीषा शाह ने योग दिवस की कार्य योजना एवं कोविड में किये जा रहे कार्यों की जानकारी को साझा किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in