yatri-mitra-karmik-samman-award-to-roadways-workers-who-help-passengers-and-return-valuable-goods
yatri-mitra-karmik-samman-award-to-roadways-workers-who-help-passengers-and-return-valuable-goods

यात्रियोंं की सहायता व कीमती सामान लौटाने वाले रोडवेज कर्मियो को यात्री मित्र कार्मिक सम्मान

जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्मिकों द्वारा ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन कर यात्रियों की मदद करने व उनके कीमती सामान को लौटाने वाले ”यात्री मित्र कार्मिक सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल बढाने के लिये रोडवेज ने कर्मचारियों को ”यात्री मित्र कार्मिक सम्मान” से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत ऐसे कर्मचारी सम्मानित होंगे, जिन्होने अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय देते हुये यात्री का मूल्यवान सामान, पर्स, बैग, लेपटॉप, नकदी, जेवर आदि लौटाये हो अथवा उक्त सामान को आगार कार्यालय में जमा करवाया हो इसके अलावा किसी बीमार यात्री की सहायता कर मानवता का परिचय दिया हो इस सम्बन्ध में सभी आगारों के मुख्य प्रबन्धको से एक वर्ष में घटित ऐसी घटनाओं की जानकारी कार्यकारी निदेशक (यातायात) को भिजवाने के निर्देश दिये गये है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के द्वारा मूल्यवान सामान, पर्स, बैग, लेपटॉप, नकदी, जेवर एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जल्द बाजी या भूल से बस में रह गये हो उन्हें रोडवेजकर्मी ईमानदारी का परिचय देते हुये लौटाते रहे है, इसके अलावा यात्री बीमार एवं दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सहायता करते है उनका प्रोत्साहन करने के लिये सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in