Workshop on Kovid vaccine organized
Workshop on Kovid vaccine organized

कोविड वैक्सीन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

झुंझुनू, 29 दिसंबर(हि.स.)। कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के मध्यनजर मंगलवार को सूचना सभागार में जनप्रतिनिधियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगामी दिनों में लगाये जाने वाले कोरोना के टीके के लिए कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चचर की गई। इस कार्यशाला में झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, बिसाऊ नगर पालिका अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बृजेन्द्र ओला ने कोरोना टीकाकरण के दौरान सभी वैक्सीन पॉइंट पर कोविड एसओपी गाइडलाइंस की शत प्रतिशत पालना कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने आने वाला व्यक्ति कोविड से लड़ने की क्षमता लेकर जाए न को संक्रमण। साथ ही उन्होंने जिले के सभी निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन पॉइंट बनाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल तैयारियो को समीक्षा की। उन्होंने बीडीके अस्पताल में बन रहे मॉडल वैक्सीन कक्ष को तुरंत तैयार करने और वैक्सीन पॉइंट की सूची मय स्टाफ तैयार कर प्रस्तुत करने के र्निदेश दिए। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया वेक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैसे ही वैक्सीन की डोज मिलेगी प्राथमिकता के आधार पर लगनी शुरू कर दी जायेगी। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने वैक्सीन की प्रस्तावित र्काययोजना की विस्तृत जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in