workers-are-respected-at-the-booth-level-in-bjp---mp-diyakumari
workers-are-respected-at-the-booth-level-in-bjp---mp-diyakumari

भाजपा में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है- सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द, 06 अप्रैल (हि.स.)। सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने आज बूथ स्तर पर पार्टी का झंडा स्थापित करते हुए भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। और यही कारण है कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद ने नंदवानावास और किशोर नगर में बूथ एवं घरों में पार्टी के झंडे और स्टिकर लगाये। रोचक बात यह रही कि सांसद ने दशा माता की पूजा अर्चना कर परिवार, समाज और राष्ट्र की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए उपस्थित महिला समूह से हाथों में मेहंदी भी लगवाई। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर साथ में अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, प्रभारी दामोदर अग्रवाल, मनोहर चौधरी, जिला महामंत्री सुनील जोशी, जिलामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पार्षद पूजा प्रजापत, नगर महामंत्री हिम्मत मेहता, नर्बदा शंकर पालीवाल एवं समस्त नंदवाना समाज जन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in