work-on-police-welfare-will-be-done-in-seminars-dr-acharya
work-on-police-welfare-will-be-done-in-seminars-dr-acharya

सेमिनारों में पुलिस कल्याण पर कार्य होगा: डॉ. आचार्य

जोधपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र एवं पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर संयुक्त कार्ययोजना 2021 पर एक साथ कार्य करेंगे। इसके लिए पुलिस लाइन स्थित पुलिस टे्रनिंग सेन्टर में शिक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू एवं पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से पुलिस कल्याण पर कार्य किया जाएगा। पुलिस प्रशासन के कल्याण के लिए इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा रोजगार एवं व्यवसायिकपरक पाठ्यक्रमों से पुलिस कार्मिकों एवं उनके परिवारों को अवगत करवा कर मार्गदर्शन किया जाएगा। इससे पुलिस कर्मिकों एवं उनके बच्चों के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों एवं नवाचारी शिक्षा, रोजगार के अवसर की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस परिवारों एवं उनके बच्चों के लिए कैरियर विकास कार्यक्रम द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। पुलिस ट्रेनिंग संस्थान के साथ मिलकर विभिन्न नवाचारी पाठ्यक्रमों के माध्यम से इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर अवगत करवाएगा। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय चैनसिंह महेचा एवं आरआई ईश्वर पारीक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in