winter-will-return-once-the-western-disturbances-are-cut-and-winds-change
winter-will-return-once-the-western-disturbances-are-cut-and-winds-change

पश्चिमी विक्षोभ के छंटने व हवाओं के रुख बदलने से दोबारा लौटेगी सर्दी

जयपुर, 20 जनवरी (हि. स.)। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने तथा पूर्वी हवाओं के रूख बदलने की वजह से आगामी दिनों में लगभग जा चुकी सर्दी दोबारा लौट सकती है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान के दोबारा लुढक़ने के संकेत दिए हैं। प्रदेश में पूर्वी हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह घना कोहरा छाने से जनजीवन ठहर सा गया है। मौसम विभाग ने शनिवार तक शीतलहर और कोहरे को लेकर सीकर, भरतपुर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में पूरी तरह से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से तापमान में एक बार फिर तीन डिग्री तक कमी होना तय है। राजधानी जयपुर और नजदीकी इलाकों में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा। सुबह हल्की धूप निकली। लेकिन, इस बीच गलन भरी सर्दी का अहसास हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते एक सप्ताह से तेज पूर्वी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के चलते आने वाले कुछ दिनों में दोबारा सर्दी अपना असर दिखाएगी। पहले हवा का रुख उत्तरी-पूर्वी था। जो अब दक्षिणी-पूर्वी हो गया है। जनवरी के अंत तक तापमान में गिरावट आना तय है। इसके बाद प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। प्रदेश में बीती रात माउंटआबू का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं भीलवाड़ा का 6.8 डिग्री, चूरू का 6.1 डिग्री, श्रीगंगानगर का 6.5 डिग्री, भरतपुर का 5.8 डिग्री, फलौदी का 3.4 डिग्री, जैसलमेर का 6.4 डिग्री, जयपुर का 9.8 डिग्री, डबोक का 9 डिग्री, चितौड़ का 8 डिग्री, बीकानेर का 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान भीलवाड़ा का 26 डिग्री, अजमेर का 24.4 डिग्री, जयपुर का 24.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में दिन और रात के पारे में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार सवेरे पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिलों के साथ पूर्वी राजस्थान में भरतपुर संभाग के जिलों में भी घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा छाए रहने की वजह से बीकानेर और जैसलमेर में अलसुबह विजिबिलिटी 50 मीटर ही रही। आगामी 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने जैसलमेर, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने को लेकर चेतावनी जारी की है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in