will-definitely-prove-helpful-in-the-vision-of-higher-yield-through-research-work-union-minister-of-state-for-agriculture
will-definitely-prove-helpful-in-the-vision-of-higher-yield-through-research-work-union-minister-of-state-for-agriculture

शोध कार्यो से निश्चित रूप से अधिक उपज करने के विजन में सहायक सिद्ध होगी : केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री

जोधपुर, 08 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने काजरी में चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने फसल वाटिका, जीरे के जीवन्त फसल प्रदर्शन, सब्जी उत्पादन के लिए कम लागत की संरक्षित संरचनाओं के मॉडल, स्वचालित ड्रिप एवं फर्टिंगेशन प्रणाली के बारे में जानकारी ली। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे शोध कार्यो से निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के किसानों की आय दुगनी करने एवं प्रति बून्द अधिक उपज करने के विजन में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने पॉली हाउस में लगी पीली, बैंगनी, कत्थई हरी, लाल शिमला मिर्च के उत्पादन को सराहते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इसका भ्रमण करवा कर जानकारी दें। फसलों के जीवन्त प्रर्दशन को देखने से किसानों की विश्वसनीयता दृढ होगी तथा वे इसे अपनाने के लिए प्रेरित होंगें। किसान इस प्रकार के मॉडल को अपनाये तो उससे पानी, उर्वरकों और श्रमशक्ति की बचत होगी और उत्पादन भी अच्छा एवं गुणवत्ता वाला प्राप्त होगा। अच्छे आकार, अच्छे रंग, अच्छी गुणवत्तायुक्त सब्जियों की मार्केट में बहुत मांग है तथा उपभोक्ता अच्छी चीज के उच्च दाम भी देने के लिए तैयार है। इस प्रकार के मॉडल वर्ष भर सत्त आमदनी का स़्त्रोत बन सकते है। उन्होंने कहा कि यह सुखद बात है कि शुष्क क्षेत्रों में कम लागत के ग्रीन शेड नेट हाउस में टमाटर एवं चैरी टमाटर एवं अन्य सब्जियों का उत्पादन लिया जा रहा है। खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च की उत्पादन क्षमता बेहतर देखने को मिली है इससे किसान की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि स्वचालित ड्रिप एवं फर्टिंगेशन प्रणाली के उपयोग से जल एवं पोषकतत्वों की उपयोग की दक्षता बढेगी। काजरी मे जीरे की नई किस्म तैयार करने पर जो काम चल रहा है, जिसमें लागत कम आयेगी तथा उत्पादन अच्छा एवं जल्दी मिलेगा इससे संपूर्ण राजस्थान को लाभ मिलेगा। संस्थान के वैज्ञानिकों के शोध कार्यो, उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिक किसानों से अधिक से अधिक समन्वय बढाये ताकि कृषको को खेती में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in