why-some-people-have-trouble-with-the-word-hindu-shekhawat
why-some-people-have-trouble-with-the-word-hindu-shekhawat

हिंदू शब्द से कुछ लोगों को दिक्कत क्यों: शेखावत

हिंदू शब्द से कुछ लोगों को दिक्कत क्यों: शेखावत कोलकाता /जोधपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता बनर्जी सरकार पर पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि हिंदुस्तान में हिंदू शब्द का प्रयोग करने से कुछ लोगों को दिक्कत क्यों है? जिन लोगों को भी इस शब्द से दिक्कत हो रही है, उन्हें देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं की भावनाओं को जानबूझकर आहत किया जा रहा है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कोलकाता प्रवास के तीसरे दिन अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव को मजहब की ओर ले जाने का काम ममता दीदी कर रही हैं। राज्य में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम टीएमसी सरकार कर रही है। शेखावत ने कहा कि पिछले छह साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है, उसे पश्चिम बंगाल के लोग भी देख रहे हैं। यही कारण है कि आज राज्य की जनता भाजपा का स्वागत कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भाजपा 12-13 करोड़ सदस्यों का संगठन है। हमारी विचारधारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ देश के लोग जुड़ रहे हैं। टीएमसी नेताओं ने की मुलाकात टीएसमी के कई पदाधिकारियों औऱ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात की। टीएमसी नेताओं ने ममता सरकार के प्रति रोष जताते हुए पश्चिम बंगाल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। गौरतलब है कि बंगाल में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का रुझान भाजपा की ओर है। पिछले दिनों टीएमसी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। सिख संगठनों ने दिया समर्थन कोलकाता के कई प्रतिष्ठित सिख संगठनों के लोगों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ कृषि कानूनों समेत सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सिख संगठनों ने शेखावत का परंपरागत तरीके से स्वागत किया और कृषि कानूनों समेत सभी मुद्दों पर भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर यूपीए सरकार ने कुछ नहीं किया मंत्री शेखावत ने भवानीपुर विधानसभा में कृषि बिल पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कोलकाता जैसे शहर और ममता दीदी की विधानसभा में हजारों लोग सभा में उपस्थित। इस मौके पर कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर यूपीए सरकार ने क्यों 10 सालों तक कुछ नहीं किया ? ममता दीदी ने क्यों 70 लाख किसानों को सम्मान निधि योजना से वंचित किया। 9100 करोड़ रुपये बंगाल के किसानों तक नहीं आने दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in