Why is the Congress government not providing loans to farmers declared defaulters: Ramlal Sharma
Why is the Congress government not providing loans to farmers declared defaulters: Ramlal Sharma

डिफॉल्टर घोषित किसानों को ऋण क्यों उपलब्ध नहीं करवा रही कांग्रेस सरकार- रामलाल शर्मा

जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हैं और केन्द्र के नेता जिनमें राहुल गांधी से लेकर अन्य सभी, ये किसानों के मर्म एवं दर्द को लेकर संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि कम से कम प्रदेश की सरकार एवं कांग्रेस के नेता किसानों के दर्द को समझने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में घोषित डिफॉल्टर किसान, जिनकी संख्या राजस्थान में लगभग 7.50 लाख है, जो को-ऑपरेटिव सैक्टर से लोन लेते थे, उन 7.50 लाख किसानों को दोबारा ऋण नहीं मिला। क्या राजस्थान की सरकार ऐसे 7.50 लाख किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने का काम करेगी? शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ 10 हजार रुपये की सब्सिडी राजस्थान के किसानों को हमारी सरकार देती थी, उस सब्सिडी को भी बंद करने का काम आपने किया है। आपने वादा किया था कि हम दिन में बिजली देने का काम करेंगे, आज भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के किसान रात के अंदर बिजली सप्लाई की वजह से इस ठिठुरन के अंदर अपनी फसल को पानी देने का काम कर रहे हैं। कम से कम राजस्थान के किसानों के दर्द और मर्म को समझने का भी आप काम करें। सिर्फ बयान देकर, वकतव्य जारी करके इतिश्री करना शोभा नहीं देता। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in