weekend-curfew-crowds-of-people-in-markets-traders-start-gutkha-tobacco-black-marketing
weekend-curfew-crowds-of-people-in-markets-traders-start-gutkha-tobacco-black-marketing

वीकेंड कर्फ्यू: बाजारों में लोगों की उमडी भीड़, व्यापारियों ने शुरू की गुटखा-तंबाकू की कालाबाजारी

जयपुर,16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रशासन और आम लोगों की नींद उडा कर रख दी है। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार शाम 5 बजे ही बाजार बंद करने का निर्णय लिया है, इसी के साथ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन कर दिया गया है। दो दिन बाजार बंद की सूचना से लोगों के बीच हलचल मची हुई है और लोग कोरोना के खतरे को भूलकर दो दिन की खरीदारी में लग गए हैं। दुकानों और सब्जी मंड़ियों में काफी भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग तो दैनिक आवश्यकता से अधिक खरीदारी कर रहे हैं और उनका इस बारे में कहना है कि दो दिन बंद की वजह से ज्यादा सामान लेना उनकी मजबूरी है। संभवत: इसी वजह से बाजार में दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा अधिक ग्राहकों का जमावड़ा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दो दिन बंद की वजह से लोग खरीदारी करने में कोरोना की अहम गाइडलाइन का पालन करना भी भूल गए हैं। जगह —जगह दुकानों पर भीड़ लगी हुई है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैंं। सब्जी मंडी में जो अमूमन जो भीड़ रविवार को छुट्टी के दिन देखने को मिलती थी, वह शुक्रवार को देखने को मिली। लॉकडाउन के डर के कारण बड़ी संख्या में लोग फल-सब्जी खरीदने के लिए मंडी में उमड़े। हालांकि सब्जी के दामों में कोई ज्यादा असर लॉकडाउन का देखने को नहीं मिली। व्यापारियों का कहना है कि सब्जी के दामों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि सब्जियों की आपूर्ति सामान्य दिनों की तरह हो रही है, लेकिन दो दिन लॉकडाउन रहा और लोग खरीददारी नहीं करने आए तो सब्जियों के दामों पर इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। क्योंकि सब्जियों की अगर बिकावली नहीं हुई तो लोग स्टॉक खराब हो जाएगा, ऐसे में व्यापारियों को मजबूरन सब्जियां सस्ती निकालनी पड़ेगी। गुटखे, सिगरेट का स्टोर, कई जगहों पर बढ़ी कालाबाजारी दुकानों पर खरीदारी के लिए बढ़ी भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर दुकानदार उचित मूल्य से ज्यादा दाम लेकर भी खरीदारों को सामना बेच रहे हैं। हालांकि इस बारे में जिला प्रशासन तक भी सूचनाएं पहुंच गई हैं। लेकिन इससे पहले ही शहर में कई बाजारों से सामान के ज्यादा दाम लेने की शिकायतें आ रही हैं। दो दिन बाजार बंद को देखते हुए लोगों ने गुटखे, सिगरेट का स्टोर करना शुरू कर दिया है, वहीं दुकानदार भी लोगों से खासा मुनाफा वसूल रहे हैं। मानसरोवर, सोड़ाला, नंदपुरी, चारदीवारी इलाके से खास तौर पर गुटखा, सिगरेट और तंबाकू की कालाबाजारी शुरु हो गई है। किराना और पान की दुकानें करने वाले व्यापारियों का कहना है कि पचास फीसदी तक दाम लिए जा रहे हैं। थोक विक्रेता एक दो पैकेट से ज्यादा माल नहीं दे रहे हैं। वहीं किराना वाले भी इन उत्पादों के उंचे दाम ले रहे हैं। इसके पीछे कारण बाजार में माल कम आने का दिया जा रहा है। इधर लोगों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू या वीक एण्ड लॉकडाउन जरूरत की चीजों के लिए सामान तो मिलेगा ही। किराना, मेडीकल स्टोर सहित अन्य दुकानें खुली रहेगी, ऐसे में पहले से राशन या अन्य सामाग्री के स्टॉक करने का क्या फायदा। लॉकडाउन की अफवाह बस स्टेण्ड पर भी देखने को मिला इधर स्कूल, कोचिंग सेंटर सहित अन्य शिक्षण संस्थाएं बंद होने, वीक एण्ड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगने के बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन की अफवाह का असर बस स्टेण्ड पर देखने को मिला। जयपुर सहित राजस्थान के दूसरे शहरों में दूर-दराज से रोजगार के लिए आए मजदूर अब वापस अपने शहरों-गांवों की और लौटने लगे है। जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टेण्ड के आस-पास आज सुबह से ही जयपुर या राजस्थान से बाहर जाने वालों की भीड़ देखने को मिली। दूसरे शहरों से पढ़ने आए विद्यार्थियों ने वापस अपने गांव-शहरों की राह पकड़ ली। लोगों को डर है कि अगर एक फिर लॉकडाउन लग गया तो पिछले साल की तरह फंस जाएंगे। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से कर रही अपील आज शाम पांच बजे से ही बाजार बंद हो जाएंगे, ऐसे में पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोपहर से ही बाजारों में जाकर लाउडस्पीकर के जरिए दुकानदारों को बाजार समय पर बंद करने का आग्रह कर रही है। जिससे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सही तरह से कराया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in