कोविड 19 - व्यवहार परिवर्तन से विजय विषय पर वेबिनार आयोजित
कोविड 19 - व्यवहार परिवर्तन से विजय विषय पर वेबिनार आयोजित

कोविड 19 - व्यवहार परिवर्तन से विजय विषय पर वेबिनार आयोजित

जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय की ओर से गुरुवार को “कोविड 19- व्यवहार परिवर्तन से विजय” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति के तत्वावधान में किया गया । वेबिनार में “कोविड- 19 व्यवहार परिवर्तन से विजय” विषय पर अपने मुख्य वक्तव्य में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ.दीपक सक्सेना ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने हिस्से का काम कर रही हैं। देश में कोविड 19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब लोगों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी। जिस तरह लोगों ने जनता कर्फ़्यू को लेकर गंभीरता दिखाई थी उसी तरह की गंभीरता अब भी दिखानी होगी। अब जबकि यह तय है कि हम कुछ महीने या इससे अधिक समय कोरोना के साथ बिताना है तो यह जरूरी हो जाता है कि लोग अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएँ। मीडिया व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकता है। पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक(रीज़न) डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कोरोना काल में सभी सावधानियां बरतने और तकनीकी तथा ऑनलाइन माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोगों के सामान्य जीवन को नए सिरे से परिभाषित करने की जरूरत है जिसे “न्यू नॉर्मल” के नाम से जाना जा रहा है। वेबिनार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों, आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने पिछले तीन माह की अपनी विभागीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रदेश में स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी भी इस वेबिनार से जुड़ें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in