weather-mood-changed-in-many-districts-due-to-pre-monsoon-rains
weather-mood-changed-in-many-districts-due-to-pre-monsoon-rains

प्री-मॉनसून की बारिश से कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज

जयपुर, 14 जून (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सोमवार को प्री मानसून की गतिविधियों के कारण तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। इससे तापमापी का चढ़ता पारा लुढक़ गया है। प्री-मानसून की बारिश के साथ ही मौसम सुहावना बन गया है। आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया था। मौसम विभाग की ओर से हाल ही में प्रदेश में प्री-मॉनसून की गतिविधियां शुरू होने को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। एक दर्जन से अधिक शहरों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया था। सोमवार को इनमें से ज्यादातर शहरों में प्री-मॉनसून की बारिश हुई। बारिश से जयपुर का तापमान 42 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री तक आ गया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार धौलपुर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 15 जून तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात और तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह सभी सातों दिन राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन 12 बजे से बादल छाने लगे और आंधी चलनी शुरू हो गई। कुछ देर में आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा मालवीय नगर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सी-स्कीम, रामगढ़ मोड़, विद्याधर नगर सहित कई जगह करीब 10-15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली। इसी तरह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर क्षेत्र में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बीती रात सबसे कम तापमान टोंक में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह सीकर, झुंझुनूं, अलवर, धौलपुर सहित अन्य शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से भी कम रहा। मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 15 जून को पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में 40-50 किमी गति से तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in