we-will-not-let-the-farmers-snatch-their-land-till-the-death---jayant-chaudhary
we-will-not-let-the-farmers-snatch-their-land-till-the-death---jayant-chaudhary

हम किसानों से उनकी ज़मीन मरते दम तक नहीं छिनने देंगे- जयंत चौधरी

सीकर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने शनिवार को सीकर जिले के पालडी गांव में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रुडाराम मील की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान पंचायत को भी संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि पहले जो परिवर्तन एक सदी में होते थे आज चार-पांच सालों में हो जाते हैं। हमें उन आदर्शों और मूल्यों का पालन करना हैं, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष हमारे लिए छोड कर गए हैं। किसान आंदोलन पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज किसान आंदोलन को 135 दिन हो गए हैं। किसान सीधा-साधा हैं पर सरकार यह ना भूले कि किसान के आगे बड़े-बड़े साम्राज्य ढह गए हैं। किसान आंदोलन को बड़े रूप में समझाते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन अपने कई अर्थों में बहुत व्यापक हैं, क्योंकि जो फ़ासले हमारे बीच खड़े कर दिए गए थे। यह आंदोलन आज उन सब फ़ासलों को मिटा रहा हैं। पूरे देश का किसान चाहे वो किसी भी जाति-धर्म को मानता हो एक साथ आ रहा हैं। और जो सपना किसानों को लेकर चौधरी चरण सिंह, कुम्भा राम आर्य, दौलत राम सारण ने देखा था आज वो पूरा होता दिखाई दे रहा हैं। पिछले साल लगाए गए लाकडाउन का हवाला देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जब सब धंधे फैल हो गए थे तब एक मात्र खेती ही ऐसा धंधा था जिसने लोगों को रोज़गार भी दिया। देश को भूखा भी नहीं मरने दिया। प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ये इतने असंवेदनशील हैं कि 300 से ज़्यादा किसानों की शहादत के बाद भी एक शब्द भी उनके लिए नहीं निकला। इस सरकार का एक भी फ़ैसला ऐसा नहीं रहा जिसने देश को सम्भाला हो बल्कि चाहे वो नोट बंदी हो, ग़लत जीएसटी का लगाया जाना हो या पिछले साल का बिना किसी से बातचीत किए अचानक लाकडाउन लगाना, इन सब फ़ैसलों ने देश को सिर्फ़ आर्थिक तौर पर तो बर्बाद किया ही इसके साथ-साथ लाखो लोगों का रोज़गार भी छिन लिया। आज पढ़े-लिखे नौजवान की भरमार हैं। जहां सरकार का काम उनको उचित कार्य कैसे दिए जाए इस पर केंद्रित होना चाहिए थे, वो आज सिर्फ़ धर्म और जाति में इन नौजवानों को बाँट रहे हैं। किसान की आमदनी को दोगुनी करने का ऐलान करने के बाद उस दिशा में कोई सार्थक पहल आज तक सरकार ने नही दिखाई और अब ये नए कृषि क़ानूनों के द्वारा किसानों से उनकी भूमि छीन कर भूमिहीन मज़दूर बनाने पर तुले हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in