voters-rally-to-reach-polling-stations-in-the-midst-of-bitter-winter
voters-rally-to-reach-polling-stations-in-the-midst-of-bitter-winter

कड़ाके की सर्दी के बीच मतदान केन्द्रों तक पहुंचने लगा मतदाताओं का रैला

जयपुर, 28 जनवरी (हि. स.)। राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में पार्षदों के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद कई जिलों में बनाए गए बूथों पर मतदाताओं का रैला पहुंचना शुरू हो गया है। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस दौरान 30.28 लाख मतदाता 9930 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नतीजे 31 जनवरी को आएंगे। इसके बाद 2 फरवरी से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होंगे और 7 को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। निकाय चुनाव वाले 20 जिले अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर हैं। इन 90 निकायों में 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगरपालिका हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in