Voter list with supplementary list for 90 bodies available on commission website
Voter list with supplementary list for 90 bodies available on commission website

90 निकायों के लिए पूरक सूची समेत मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध

जयपुर, 14 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव के लिए काम में ली जाने वाली मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूरी करने वाले पात्र युवाओं के नाम जोडऩे के बाद तैयार पूरक सूची-2 भी अब आयोग की वेबसाइट पर अब अपलोड करवाई जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 90 नगरीय निकायों में से 87 नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई, 2020 को जबकि 3 अन्य निकायों का अंतिम प्रकाशन 19 नवंबर, 2020 को कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा थी कि 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़े और वे निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। इसके लिए आयोग ने उनका नाम मतदाता सूची में जोडऩे और सूची को अद्यतन करने के 4 जनवरी तक आवेदन लेने का निर्णय किया। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी तक नाम जोडऩे, विलोपित करने और संशोधित करने के लिए राज्य भर से 1 लाख 21 हजार 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। आवेदनों में जरूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन पत्रों को निस्तारित किया गया। प्राप्त आवेदनों को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निस्तारित किया जा सकता था लेकिन आयोग से समय रहते आवेदन पत्रों को निस्तारित कर पूरक मतदाता सूची को आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची को अपलोड करवा दिया। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पंजीकृत मतदाता केवल मतदान कर सकते हैं। उम्मीदवारी के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होना जरूरी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता आयोग की वेबसाइट पर नाम या इपिक कार्ड नंबर के द्वारा स्वयं अथवा संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है। मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएमएस गेटवे का भी इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए कोई भी मतदाता मोबाइल नम्बर 7065051222 पर मैसेज भेज सकता है। उन्होंने बताया कि 90 निकायों के लिए 15 जनवरी (शुक्रवार) 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रात: 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा। 28 जनवरी प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे से होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in