Visit to Central Jail by trainee judicial officers along with Judge
Visit to Central Jail by trainee judicial officers along with Judge

न्यायाधीश के साथ प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों द्वारा सैंट्रल जेल की विजिट

बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) द्वारा गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जेल में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें पुरूष बंदियों के वार्ड व महिला बंदी जेल का निरीक्षण किया गया तथा उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही अधीक्षक को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में अवस्थित लंगरखाना, उद्योगशाला, अस्पताल, लाइब्रेरी मनोरजनगृह व नर्सरी आदि का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी निरीक्षण किया। केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण भानूप्रिया जैन, ध्वनि तंवर, निधि पूनिया, दीपिका रामावत व गीता सारण तथा जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, जेलर अलादीन खां व लीला प्रजापत, इन्द्राज जोईया उपकारापाल व सुरेन्द्र सिंह मुख्य प्रहरी सहित अनेक मौजूद रहे। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in