virtual-series-of-kathak-dance-begins-in-jkk-from-wednesday
virtual-series-of-kathak-dance-begins-in-jkk-from-wednesday

जेकेके में कथक नृत्य की वर्चुअल सीरीज की शुरूआत बुधवार से

जयपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ओर से आर्टिस्ट कोलेबोरेशन सीरीज एपिसोड -1 के तहत कथक नृत्य की वर्चुअल सीरीज का आयोजन बुधवार शाम छह बजे से शुरू किया जा रहा है जो शुक्रवार तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रस्तुत होगा। सीरीज बुधवार को कलाकार मनस्विनी शर्मा के परफॉर्मेंस के साथ शुरू होगी। वह कथक की दुनिया में एक नवोदित नाम हैं और उन्होंने 7 साल की उम्र में अपनी यात्रा शुरू की थी। वह जयपुर घराने की कथक कलाकार हैं। वह गुरु शमा भाटे की गाइडेंस में पुणे से परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स कर रही हैं। दूसरे दिन गुरुवार को डॉ. समीक्षा शर्मा प्रस्तुती देंगी। वह कथक के क्षेत्र में प्रतिष्ठ नाम के साथ ही एक पेशेवर नर्तकी है। उन्होंने ग्वालियर में श्री पुरुषोत्तम नायक के संरक्षण में 8 वर्ष की आयु से ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। यह सीरीज शुक्रवार को डॉ. स्वाति अग्रवाल की प्रस्तुती के साथ समाप्त होगी। डॉ. अग्रवाल का कथक का सफर 6 साल की उम्र से जयपुर घराने के कथक गुरु पंडित गिरधारी महाराज के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in