virtual-performance-of-science-based-short-films-held-in-jkk
virtual-performance-of-science-based-short-films-held-in-jkk

जेकेके में विज्ञान आधारित लघु फिल्मों का हुआ वर्चुअल प्रदर्शन

जयपुर,28 फरवरी(हि.स.)। नेशनल साइंस डे के अवसर पर रविवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा विज्ञान आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इन लघु फिल्मों को वर्चुअली जेकेके के फेसबुक पेज (@jawaharkalakendra.jaipur) पर प्रदर्शित किया गया। हिंदी फ़िल्म- 'इंडिया नीड्स न्यूक्लियर पॉवर’ और अंग्रेज़ी फ़िल्म-'नॉन-पॉवर एप्लीकेशन्स' की स्क्रीनिंग की गई। फिल्मों का प्रदर्शन हायड्रो और थर्मल-बेस्ड एनर्जी के विकल्प के रूप में न्यूक्लियर पॉवर में रुचि को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इस अवसर पर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव; कला, साहित्य और संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और महानिदेशक, जेकेके, मुग्धा सिन्हा ने कहा कि भारतीय भौतिक विज्ञानी, सर सी .वी. रमन द्वारा 'रमन प्रभाव' की खोज को चिह्नित करने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। सुबह चार पहिया वाहन के लिए एक सिम्युलेटर का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण के लिए पहले से ही दो-पहिया सिम्युलेटर मौजूद है। शास्त्री नगर स्थित नेशनल साइंस म्यूजियम पार्क अब उन लोगों के लिए प्रशिक्षण के लिए खुला है जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं या अपने लाइसेंसों को नवीनीकृत करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, "सोलर बस का एक डेमो भी किया गया था। राजस्थान के कई जिलों का दौरा करने वाली यह बस जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण में रुचि को बढ़ावा देने के मिशन पर है। यह आईआईटी मुंबई के प्रो. डॉ चेतन सोलंकी द्वारा संचालित किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक स्थायी वातावरण बनाने पर फोकस करने के उद्देश्य से आज दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। कोविड समय ने हमें यह एहसास दिलाया है कि हमारी भलाई पर्यावरण, ईकोसिस्टम और प्रकृति की भलाई पर निर्भर है।” हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in