virtual-meeting-will-be-held-on-labor-day-national-leaders-will-address
virtual-meeting-will-be-held-on-labor-day-national-leaders-will-address

मजदूर दिवस पर होगी वर्चुअल मीटिंग, राष्ट्रीय नेता करेंगे सम्बोधित

अजमेर, 28 अप्रैल(हि.स.)। एक मई को अन्र्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस की 135वीं वर्षगांठ पर आॅन लाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जायेगा। संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं समन्वयक सुनीत पुटटी ने बताया कि कोविड की वर्तमान परिस्थितियों में इस वर्ष मजदूर दिवस के उपलक्ष में रैली, आमसभा एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्यस्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करना सम्भव नहीं है। इसलिए इस वर्ष मजदूर दिवस पर एक मई को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की जायेगी। इस मीटिंग को ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के महासचिव और जेसीएम (स्टाफ साइड) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा, नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन के महासचिव मुकेश माथुर, आॅल इंडिया इंश्योरेन्स एम्पलाॅइज एसोशिएसन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल भट्नागर, बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महेश मिश्रा भी सम्बोधित करेंगें। नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मण्डल सचिव अरूण गुप्ता और राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष कान्ती कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे, बैंक, बीमा, पोस्टल, रोडवेज, राज्य कर्मचारी, लघुउद्योग, एचएमटी, भवन निर्माण, आयकर एवं सीपीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की यूनियन के एक हजार से अधिक साथी इस वर्चुअल मीटिंग में भाग लेंगें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in