Village level committees will be formed for drinking water facility in every village
Village level committees will be formed for drinking water facility in every village

हर ग्राम में पेयजल सुविधा के लिए बनेगी ग्राम स्तरीय समितियां

जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों की वी सी से बैठक लेकर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन व कार्यो पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाको में हर घर तक जल कनेक्शन उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन का कार्य अगले सात दिवस में करें व जन भागीदारी के लिए बैंक खाता भी खुलवायें। उन्होने स्कूल व आंगनवाडी में पेयजल की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। सीईओ जिला परिषद ने संबंधित अधिकारियों को विलेज एक्शन प्लान बनाने, एस्टीमेट बनाने आदि कार्यों को करने के लिए जिम्मेदारी सौपी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि 2024 तक ग्रामीण इलाके में हर घर में जल कनेक्शन हो अत: जल्द से जल्द कमेटी का निर्माण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 50 प्रतिशत महिलाए हो कमेटी में - सीईओ जिला परिषद ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार कमेटी गठन में 50 प्रतिशत महिलाए होगी तथा इसमें एससी व एसटी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कमेटी का गठन के साथ ही ग्राम पंचायतो को सेनेटाइज, बंक खाता खुलवाने के कार्यो को सात दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी महिपाल भारद्वाज, अधीक्षण अभियन्ता एवं सदस्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जगदीश प्रसाद शर्मा, खण्ड स्तर के अधिशाषी अभियन्ता एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in