vhp-donated-tribe-daughter
vhp-donated-tribe-daughter

विहिप ने जनजाति बेटी का किया कन्यादान

बांसवाड़ा,12 फरवरी ( हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा द्वारा जनजाति क्षेत्र में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत जनजाति क्षेत्र की बालिका कविता कटारा के विवाह उत्सव कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद कि मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी ने सामाजिक समरसता को बल देने, स्वावलंबन कि दृष्टि से और सम्बल प्रदान करने कि दृष्टि से भी पंचमंदिर खान्दु कॉलोनी बांसवाड़ा मे कन्यादान का कार्यक्रम संपन्न किया। इस अवसर पर विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, धर्माचार्य प्रमुख विकास भाई भट्ट, प्रान्त टोली सदस्य कैलाश जयसवाल, विभाग संघठन मंत्री बापूसिंह राठौड़, दुर्गावाहिनी प्रान्त संयोजिका लता दीदी ने कन्यादान कि रस्म पूरी कर आशीर्वाद दिया। क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के शौर्य एवं परिवार, बच्चो मे कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से संस्कार सिंचन के बारे मे विस्तार से बताया और समाज मे वर्तमान समय मे चल रहे लव जिहाद जैसी गंभीर समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लव जिहाद समय समय पर समाज मे पनप रहा है जिसका शिकार सबसे अधिक शिक्षित परिवार हो रहा है ।समाज मे जागरूकता ला कर हमे इस गंभीर विषय को ठीक करना होगा अन्यथा इसके दुष्परिणाम हमे भुगतने होंगे। कन्यादान मे बेटी को रोजगार के भाव से एक सिलाई मशीन दी गई एवं 21 साड़ियां, चांदी के पायल चांदी की 3 जोड़ी बिछिया, चांदी की गाय, सोने का नाक का कांटा, सिंगार का सामान बर्तन, गिफ्ट आइटम, ट्रॉली बैग, लोहे की पेटी वर के लिए तीन ड्रेस, श्रीफल चांदी का सिक्का और रुपए भेट किए। हिंदुस्तान समाचार/सुभाष/ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in