various-programs-will-be-organized-on-the-foundation-day-of-jkk-on-8-april
various-programs-will-be-organized-on-the-foundation-day-of-jkk-on-8-april

जेकेके के स्थापना दिवस पर 8 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

जयपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के स्थापना दिवस पर 8 अप्रैल को शाम 4 बजे से जेकेके में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समारोह का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जेकेके की ओर से होगा। इस भव्य समारोह की शुरूआत 8 अप्रेल को एक अनूठी एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशॉप के साथ होगी, जिसका संचालन फोटोग्राफर, अंचित नाथा करेंगे। वहीं, जेकेके में मंगलवार से आर्ट कैम्प की शुरूआत हो चुकी है, कैम्प में कलाकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियों को 8 अप्रेल को एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी के साथ ही सौरभ श्रीवास्तव द्वारा नाटक 'एक एक्टर की मौत' का मंचन भी होगा। समारोह का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री, राजस्थान सरकार, डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in