valsonite-will-be-transported-freight-revenue-will-increase
valsonite-will-be-transported-freight-revenue-will-increase

वलसोनाइट का होगा परिवहन, मालभाड़ा राजस्व में होगी वृद्धि

अजमेर, 23 फरवरी(हि.स.)। अजमेर रेलवे मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट ने एक नई कमोडिटी वलसोनाइट का ट्रैफ़िक प्राप्त किया गया है। जिससे मंडल के मालभाड़ा राजस्व में वृद्धि होगी। वलसोनाइट का उपयोग इस्पात उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है। उदयपुर .चित्तौड़गढ़ सेक्शन में स्थित देबारी स्टेशन से वलसोनाइट लोड कर 59 वैगन के रेक को 1616 किलोमीटर दूरी पर स्थित टिस्को की वर्क साईट के लिए रवाना किया गया। मंडल ने इस परिवहन से 1.07 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल पर इस यूनिट में परिचालन वाणिज्य यांत्रिक, इंजीनियरिग एवं वित्त विभाग से एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल किये गए हैं। व्यवसायी, उद्योगपति, एजेंसियां और कम्पनियां संपर्क कर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए अपने सुझाव व समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर सकते है, जिनके तुरंत समाधान पश्चात् उनका माल रेलवे द्वारा भेजा और मंगाया जा सकता है। मंडलल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार अजमेर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाने में अच्छा काम कर रही है। महिला रेल कर्मचारी सम्मानित उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब में संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका द्वारा अजमेर मंडल पर तैनात 76 महिला रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । जिनमें इंजीनियरिग, परिचालन विभाग व संकेत व दूरसंचार विभाग आर पी एफ़ए लेखा विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत महिला रेल कर्मचारी शामिल थी। सम्मानित होने वाली महिलाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तथा अनुकम्पा पर नियुक्त महिला रेल कर्मचारी शामिल थी। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका ने कहा की महिला रेल कर्मचारिओं को आज सम्मानित करने पर प्रसन्नता हो रही है। सभी परिस्थियों में महिला रेल कर्मचारिओं द्वारा पुरुष रेल कर्मचारिओं के बराबर अपने कर्तव्य का पालन किया जाता है, जबकि अपने परिवार की देखभाल की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी होती है। अजमेर .अमृतसर..साप्ताहिक स्पेशल का आंशिक रद्दकरण रेलवे प्रशासन द्वारा किसान आंदोलन के कारण अजमेर.अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को आंशिक रद्द किया जा रहा है। गाडी संख्या 09613 अजमेर.अमृतसर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल 24 को जालंधर सिटी.अमृतसर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । गाडी संख्या 09612 अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल 25 फरवरी 21 को अमृतसर.जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in