vaccination-of-611-media-persons-and-family-members-at-pinkcity-press-club
vaccination-of-611-media-persons-and-family-members-at-pinkcity-press-club

पिंकसिटी प्रेस क्लब में 611 मीडियाकर्मी एवं परिजनों का वैक्सीनेशन

जयपुर,06 मई (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए डॉ. प्रदीप यादव व डीजी रानी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारियों ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 611 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को वेक्सीन लगाई। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना के दौरान पत्रकार विषम परिस्थिति में काम कर रहे है। ऐसे में पत्रकारों एवं परिजनों को कोरोना से बचाव को देखते हुए प्रेस क्लब प्रबन्धन ने वेक्सीनेशन का निर्णय लिया और राज्य सरकार ने तुरन्त उनका आग्रह स्वीकार कर दो दिवसीय वेक्सीनेशन शिविर लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार जताया। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। 7 मई को भी शिविर को पूर्ण गाइड लाइन की पालना में आयोजन किया जाएगा। डॉ. टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी। शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों एवं परिजनों को निःशुल्क सेनेटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत नमोनारायण अवस्थी, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी सहित अनेक पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in