upgraded-64-government-schools-at-secondary-level-and-69-at-upper-primary-level
upgraded-64-government-schools-at-secondary-level-and-69-at-upper-primary-level

माध्यमिक स्तर के 64 और उच्च प्राथमिक स्तर के 69 सरकारी स्कूल क्रमोन्नत

जयपुर, 25 जून (हि.स.)। राजस्थान की 133 सरकारी स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। इनमें माध्यमिक स्तर के 64 स्कूलों को उच्च माध्यमिक में और उच्च प्राथमिक स्तर के 69 स्कूलों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर से ट्वीट कर जानकारी देने के बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए। डोटासरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि बजट घोषणा के अनुसरण में 64 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एवं 69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। इससे प्रदेश के होनहार बालकों को उनके निकटतम स्थान पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अजमेर के 4, अलवर के 2, बाड़मेर के 4, भीलवाड़ा के 3, बीकानेर के 5, बूंदी के 1, चित्तौडग़ढ़ के 2, चूरू के 4, दौसा के 3, श्रीगंगानगर का 1, हनुमानगढ़ के 3, जयपुर का 1, जैसलमेर का 1, झुंझुनूं के 4, जोधपुर के 14, कोटा का 1, नागौर के 3, सीकर के 5 तथा करौली, पाली और टोंक के 1-1 माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। इसी तरह अजमेर के 4, अलवर के 3, बाड़मेर के 3, भरतपुर के 2, भीलवाड़ा के 3, बीकानेर के 2, बूंदी का 1, चूरू के 5, दौसा के 2, श्रीगंगानगर का 1, हनुमानगढ़ के 4, जयपुर के 2, जैसलमेर के 2, जालोर का 1, जोधपुर के 13, कोटा का 1, नागौर के 3, पाली के 2, राजसमंद के 4, सवाई माधोपुर का 1, सीकर के 5, उदयपुर का 1, चित्तौडग़ढ़ का 1, झुंझुनूं का 1 और करौली के 1 स्कूल को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in