up-to-eight-trains-canceled-due-to-low-passenger-load
up-to-eight-trains-canceled-due-to-low-passenger-load

कम यात्री भार के कारण आठ ट्रेनें अग्रिम आदेशों तक रद्द

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। रेलवे द्वारा कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण आठ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ स्पेशल 21 मई से, गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर स्पेशल 20 मई से, गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल 20 मई से, गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल 20 मई से, गाडी संख्या 04873, रतनगढ-सरदारशहर स्पेशल 20 मई, गाडी संख्या 04874, सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 20 मई से, गाडी संख्या 04871, रतनगढ-सरदारशहर स्पेशल 21 मई से और गाडी संख्या 04872, सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 21 मई से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in