up-to-40-trains-canceled-due-to-low-passenger-load
up-to-40-trains-canceled-due-to-low-passenger-load

कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द

बीकानेर, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद् करने के निर्देश सोमवार को जारी कर दिए हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जिन 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर, बठिंडा-लालगढ़, लालगढ़-अबोहर, जोधपुर-बठिण्डा, जैसलमेर-लालगढ़, भिवानी-मथुरा, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-बठिण्डा, बठिण्डा-श्रीगंगानगर, जैसलमेर-जोधपुर, सीकर-लोहारु, फुलेरा-रेवाड़ी, रेवाड़ी-सीकर, जयपुर-मारवाड़ स्पेशल, जयपुर-बयाना, सूरतगढ-अनूपगढ़, अनूपगढ़-सूरतगढ़, सूरतगढ-बठिण्डा, अनूपगढ़-सूरतगढ़, जोधपुर-भोपाल आना-जाना शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in