under-the-leadership-of-kataria-the-corporation-planted-1111-fruit-plants-in-a-single-day
under-the-leadership-of-kataria-the-corporation-planted-1111-fruit-plants-in-a-single-day

कटारिया के नेतृत्व में निगम ने एक ही दिन में लगाए 1111 फलदार पौधे

उदयपुर, 25 जून (हि.स.)। नगर निगम उदयपुर द्वारा शुक्रवार को एक ही दिन में गुलाब बाग में 1111 फलदार पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। नगर निगम उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी सहित शहर के कई गणमान्य की उपस्थिति में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में गुलाब बाग ऑक्सीजन प्रदान करने का प्रमुख केंद्र है। पूरे राजस्थान में गुलाब बाग जैसा उद्यान कहीं पर भी नहीं विकसित हो सका है। कुछ समय पूर्व यह उद्यान बहुत दयनीय स्थिति में था, लेकिन जब से नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आया, तब से इस उद्यान का कायाकल्प होना शुरू हुआ है। सर्व प्रथम सभापति रवींद्र श्रीमाली ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया, उसके बाद प्रथम महापौर रजनी डांगी फिर चंद्र सिंह कोठारी और अब गोविंद सिंह टाक द्वारा इस कार्य को अनवरत किया जा रहा है। पहले पूरे गुलाब बाग में लगने वाले फलों का ठेका कर दिया जाता था। ठेकेदार द्वारा चारों तरफ जालियां बांधकर पक्षियों को रोक दिया जाता था। नगर निगम द्वारा इसके खिलाफ निर्णय लिया गया एवं पक्षियों को भोजन के साथ साथ आवास उपलब्ध हो सके इसके लिए ठेका प्रथा बंद की गई। कटारिया ने निर्देश दिए कि गुलाब बाग में केवल फलदार पौधे ही लगाए जाएं जिससे हमें ऑक्सीजन मिलने के साथ पशु पक्षियों के लिए भोजन-आवास उपलब्ध हो सके। प्रकृति में सभी का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है इसमें हर जीव का अपना योगदान रहता है, इसलिए हमारा नैतिक दायित्व है कि पशु पक्षियों के लिए भी भोजन एवं आवास की व्यवस्था करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in