udaipur-said-society-will-awake---only-then-corona-will-run
udaipur-said-society-will-awake---only-then-corona-will-run

उदयपुर बोला: जागेगा समाज - तभी भागेगा कोरोना

उदयपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन के आह्वान के बाद समाजों द्वारा समाजों के ही नोहरों में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन शिविरों में लगातार नागरिक पहुंच रहे हैं। समाज के मौतबीर वरिष्ठजन स्वयं समाजजनों को कोरोना वैक्सीनेशन का महत्व बता रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक भी उत्साह से टीका लगवा रहे हैं, युवाओं ने भी व्यवस्थाओं की कमान संभाल रखी है, इस बीच इस बात की पूरी सावधानी बरती जा रही है कि दो गज दूरी बनी रहे और मास्क लगा रहे। सभी समाजों में प्रवेश द्वार पर ही हाथ सेनिटाइज करने की भी व्यवस्था का नजर आना भी यही संदेश दे रहा है कि समाज जाग रहा है और समाज जागेगा तभी तो कोरोना भागेगा। उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आह्वान पर माहेश्वरी समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, मेनारिया समाज, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, बार एसोसिएशन, भट्ट मेवाड़ा समाज सहित विभिन्न समाज - संगठनों ने अपने-अपने नोहरों और भवनों में वैक्सीनेशन शिविर शुरू कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता में जी-जान से स्वयं को प्रस्तुत किया। इस बीच, रविवार को भी टीकाकरण जारी रहा। तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन शहर के मध्य सहज पहुंच वाला स्थल होने के कारण यहां सभी समाजों के नागरिक टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। कोई सब्जी तो कोई किराणा का सामान लेने आ रहा है तो साथ में टीका भी लगवाने का मानस बनाकर आ रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज-संगठनों की ओर से टीकाकरण शिविर जारी रहे। इस जागरूकता से उदयपुर में टीकाकरण के कुल लक्ष्य की 25 प्रतिशत प्राप्ति तीन दिन में ही हो गई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए उदयपुर में कुल लक्ष्य 8 लाख 99 हजार का रखा गया है जिनमें से 3 अप्रैल तक 2 लाख 24 हजार 743 ने टीका लगवा लिया है। शनिवार को भी रिकॉर्ड 30 हजार 316 नागरिकों ने टीका लगाया। सीईओ डॉ. मंजू, एडीएम ओपी बुनकर, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी टीकाकरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in