उदयपुर : रिलायंस मार्ट के 6 कार्मिक संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 740
उदयपुर : रिलायंस मार्ट के 6 कार्मिक संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 740

उदयपुर : रिलायंस मार्ट के 6 कार्मिक संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 740

उदयपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर में बुधवार देर रात की रिपोर्ट में 21 संक्रमितों के सामने आने के बाद गुरुवार को 6 संक्रमित और सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल मरीजों 740 हो गई है। इनमें से 660 रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 630 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार गुरुवार को 6 संक्रमित सामने आए हैं और सभी के सभी उदयपुर शहर के सेक्टर-11 स्थित रिलायंस मार्ट में काम करने वाले हैं। यहां पर पूर्व में एक संक्रमित सामने आया था और गुरुवार को आए सभी छह संक्रमित इसके नजदीकी सम्पर्कित हैं। इस बीच, बुधवार रात पौने बारह बजे आई रिपोर्ट में 21 जने सामने आए थे। इनमें 10 तो पूर्व में आए संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कित थे। इनमें 5 हिरण मगरी सेक्टर-7 के, 1 हिरण मगरी सेक्टर-4 का, 1 राधाकृष्ण वाटिका के निकट शाही विहार का, 1 कसारों की ओल स्थित मेहता जी के टिम्बे का, 1 नानी गली का और 1 ईएसआईसी अस्पताल का है। इसी तरह 2 कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। दोनों ही गीतांजली अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ हैं। इनके अलावा 9 नए संक्रमित सामने आए जिनमें 1 सेक्टर-14 चुंगी नाका निवासी, 1 सविना हाईस्कूल के पास, 1 साकरोदा (कुराबड़), 1 कूण (लसाडिय़ा), 2 गोवर्धनविलास थाने के मुल्जिम, 1 सागर पैलेस क्षेत्र निवासी, 1 कोल्यारी (झाड़ोल) व 1 ऋषि नगर उदयपुर का है। पुलिस थाने में दो मुल्जिमों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। थाने के पुलिसकर्मियों के भी सैम्पल लिए गए हैं। इस बीच, भाजपा के एक मण्डल अध्यक्ष, एक जिला मंत्री, एक मंडल उपाध्यक्ष के पॉजिटिव आने के बाद जानकारी में आया है कि गुरुवार को कई भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी कोरोना जांच करवाई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक व भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा में भर्ती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in