Two freight trains collided with wrong signal at Kathuwas on Rajasthan-Haryana border
Two freight trains collided with wrong signal at Kathuwas on Rajasthan-Haryana border

राजस्थान-हरियाणा सीमा पर काठूवास में गलत सिग्नल मिलने से दो मालगाड़ी टकराई

जयपुर, 17 जनवरी (हि. स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल स्थित राजस्थान-हरियाणा सीमा के काठूवास रेलवे स्टेशन पर रविवार को गलत सिगनल के कारण एक ही ट्रेक पर दो मालगाडिय़ां आपस में टकरा गई। हादसे में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दुर्घटना से रेलवे को भारी नुकसान भी हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों माल गाडिय़ों को एक साथ सिग्नल मिल गया। इसकी वजह से दोनों मालगाड़ी एक साथ एक ही पटरी पर पहुंच गई और आपस में टकरा गई। जिससे एक ट्रेन पटरी से उतर गई, वहीं दूसरी ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई। जयपुर मंडल का काठूवास स्टेशन राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित है। यहां रविवार को एक ही पटरी पर दो मालगाड़ी ट्रेन पहुंच गई, जिससे एक मालगाड़ी पटरी नहीं मिलने और दूसरी मालगाड़ी ट्रेन से टकराने की वजह से पटरी से नीचे उतर गई। ट्रेनों को सिग्नल गलत मिलने पर दोनों मालगाड़ी पटरी बदले जाने के स्थान पर एक ही समय में पहुंच गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। माल गाड़ी के पहिए और एक्सेल भी अलग हो गए, वहीं पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in