trauma-center-approved-in-seven-chcs
trauma-center-approved-in-seven-chcs

राजस्थान के 7 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे ट्रामा सेंटर, मिली मंजूरी

जयपुर, 28 जून(हि.स.)। राजस्थान के 7 जिलों में जल्द ही ट्रामा सेंटर बनेंगेे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जिलों के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने की मंजूरी दी है। गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुन्झुनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर खोलने की यह स्वीकृति दी है।

इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने के लिए गहलोत ने नियमों में शिथिलता भी दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रोमा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in