transmission-of-lessons-of-manju-verma-and-laxmi-kanwar-in-shiksha-vani
transmission-of-lessons-of-manju-verma-and-laxmi-kanwar-in-shiksha-vani

शिक्षा वाणी में मंजू वर्मा व लक्ष्मी कंवर के पाठों का प्रसारण

जोधपुर, 25 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को पढ़ाई की सुविधा को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अकाशवाणी, दूरदर्शन एवं इंटरनेट के माध्यम से व्यापक विद्यालय शिक्षा कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर की उपाचार्य मंजू वर्मा व विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. श्याम सुन्दर सोलंकी ने बताया कि विद्यालय शिक्षा कार्यक्रम में डिजीटल पहल के तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के ईटी प्रभाग द्वारा होनहार राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में आओ घर से सीखे कार्यक्रम का शुभारम्भ 21 जून को हो गया था। इसके तहत रेडियो पर शिक्षावाणी, दूरदर्शन पर शिक्षादर्शन एवं मोबाइल फोन पर स्माइल 3.0 का प्रसारण किया जा रहा है। शिक्षावाणी कार्यक्रम के तहत आकाशवाणी से शुक्रवार को डाइट जोधपुर की विषय विशेषज्ञा लक्ष्मी कंवर का कक्षा 4 का हिन्दी विषय का पाठ 2 बुद्धिमान खरगोश प्रसारित किया गया। फिर कक्षा 12 के अर्थशास्त्र विषय का पहला पाठ अर्थशास्त्र का परिचय उद्भव एवं सन्दर्भ मंजू वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंजू वर्मा द्वारा अर्थशास्त्र विषय के महत्व एवं उद्भव पर व्यापक प्रकाश डालते हुए इसके महत्व की व्याख्या की। यूनिसेफ की तरफ से मीना की कहानियॉ के तहत अभी मैं छोटा हूं प्रसारित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in