transfer--posting-of-14-police-inspector-officers
transfer--posting-of-14-police-inspector-officers

14 पुलिस निरीक्षक अधिकारियों के किये स्थानांतरण/पदस्थापना

कोटा, 04 मई (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय द्वारा 14 पुलिस निरीक्षकगण का प्रशासकीय आधार पर कोटा रेंज में पदस्थापन/स्थानान्तरण किया गया हैं। जिसमें कोटा शहर में 5, कोटा ग्रामीण में 2, बूंदी जिले में 3, बारां जिले में 1 तथा झालावाड जिले में 3 पुलिस निरीक्षकों को लगाया गया हैं। कोटा रेंज कोटा के पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ ने आदेश जारी करते हुए कोटा रेंज से घनश्याम मीणा, कोटा ग्रामीण से मुकेश मीणा, कोटा ग्रामीण से हरीश भारती, बांरा जिले के रामानंद यादव को कोटा शहर पुलिस के बेडे में शामिल किया है। बूंदी जिले के पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण मालव व जेडीए जयपुर के मुकेश शर्मा को कोटा ग्रामीण में लगाया गया हैं। एपीओ पुलिस मुख्यालय देवी चन्द, कोटा शहर के विनोद कुमार व कोटा शहर के सहदेव मीणाको बूंदी जिले में लगाया गया हैं। कोटा शहर के ओमप्रकाश वर्माको बारां जिले में लगाया गया हैं। कोटा शहर के रणजीत सिंह, रामकिशन व एटीएास/एसओजी के पुष्पेन्द्र बंशीवाल को झालावाड़ जिले में लगाया गया हैं। कार्यालय से 9 फरवरी 2021 को जारी आदेश क्रमांक 780/84 द्वारा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सोनी का जिला कोटा ग्रामीण से जिला कोटा शहर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त किया गया है, वहीं 31 मार्च 2021 को जारी आदेश क्रमांक 1831-37 में आंशिक संशोधन करते हुए पुलिस निरीक्षक गुलबसिंह का पदस्थापना जिला झालावाड के स्थान पर जिला बारां किया गया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in