town-hall-work-stuck-in-jaisalmer-for-eight-years-will-now-catch-pace
town-hall-work-stuck-in-jaisalmer-for-eight-years-will-now-catch-pace

जैसलमेर में आठ साल से अटके टाउन हॉल का कार्य अब पकड़ेगा रफ्तार

जैसलमेर, 03 मार्च (हि.स.)। जैसलमेर में पिछले आठ साल से करोड़ो रुपये खर्च होने के बावजूद भी टाउन हॉल का कार्य अटका हुआ है। शहर की तीन सरकारें बदलने के बावजूद किसी भी सरकार का टाउन हॉल पर ध्यान नहीं रहा, लेकिन अब राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अधूरे पड़े टाउन हॉल का कार्य फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है। अब नगर परिषद की तरफ से जल्द नई निविदा जारी कर नए सिरे से कार्य शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के डेडानसर मैदान में टाउन हॉल की मंजूरी दी थी लेकिन भाजपा राज में पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान यह प्रोजेक्ट अटका रहा। मंजूरी से ज्यादा कार्य करवाने के लिए यह प्रोजेक्ट जांच के घेरे में भी आया। लेटलतीफी की हद तो यह है कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल प्रदेश के आम बजट में टाउन हॉल के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रोजेक्ट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अभी तक इस प्रोजेक्ट पर करोड़ो रुपये खर्च हो चुके है और यह काम वर्षों से अटका हुआ है। जैसलमेर के वासी इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का वर्षो से इंतजार कर रहे हैं। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया अब राज्य सरकार द्वारा इसे पूर्व से ज्यादा सुविधाजनक तथा उपयोगी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत हॉल में एक साथ आठ सौ लोगो के बैठने की सुविधा होगी तथा एक दर्जन कमरों के साथ इसमें आर्ट गैलरी, एमपी थिएटर,लैंड स्केप आदि को जोड़ा जाएगा। इस कार्य के लिए तकनीकी स्वीकॄति जारी हो चुकी है जल्द इस कार्य को शुरू करवाने की प्रक्रिया जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in