Tonk's daughter hoisted the tricolor on top of Kedarkantha Sanctuary in minus 14 degrees
Tonk's daughter hoisted the tricolor on top of Kedarkantha Sanctuary in minus 14 degrees

टोंक की बेटी ने माइनस 14 डिग्री में केदारकांठा अभयारण्‍य की चोटी पर फहराया तिरंगा

टोंक, 01 जनवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान टोंक जिले के गांव दामोदरपुरा की बेटी प्रियंका चौधरी ने इतिहास रचते हुए उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदारकांठा अभयारण्य स्थित 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 14 डिग्री में दो दिन में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया। अगर हौसला बुलंद हो तो आसमान को छूने का मौका मिल सकता है, यह साबित कर दिखाया टोंक जिले की निवाई तहसील की ग्राम पंचायत खणदेवत के ग्राम दामोदरपुरा की बेटी प्रियंका चौधरी पुत्री शिवराज जाट ने। जिले की पहली बेटी प्रियंका ने बहुत ही कम समय में केदारकांटा के शिखर को छुआ। प्रियंका ने गुरुवार को वाइल्ड सोल एडवेंचर के तहत उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदारकांठा अभयारण्य स्थित 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 14 डिग्री में 2 दिन में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया 20 किलोमीटर बर्फीली पहाडिय़ों में दूरी तय करके पूरे जिले का इतिहास बना डाला। इससे पहले प्रियंका चौधरी एथलीट में स्टेट चैंपियन रह चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/करनानी/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in