today-we-have-more-confidence-than-before-to-fight-the-corona-epidemic-union-minister
today-we-have-more-confidence-than-before-to-fight-the-corona-epidemic-union-minister

कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए आज हमारे पास पहले की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास : केंद्रीय मंत्री

बाड़मेर/ जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बायतु के रामदेव जी का मंदिर नीमड़ी चौराया में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने आमजन से अपील कर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से आमजन को बचना चाहिए। भले ही कोरोना की वेक्सीन आ गई हो, लेकिन सावधानी और बचाव तो उपचार से भी बेहतर रास्ता है। इसके लिए सही तरीके से मास्क पहनना, 2 गज की दूरी रखना, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना, इस पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण जागरूकता संदेश में “सफाई भी, दवाई भी कड़ाई भी” का पालन करने की बात कही है। चौधरी ने कहा कि 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज है लेकिन 2021 में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के पास अब ज्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज्यादा आत्मविश्वास है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवं कोविड-19 टीकाकरण के सुरक्षित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में आमजन को पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से संदेश प्रदान किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in