today-is-the-last-day-of-withdrawal-of-nomination-the-picture-of-the-candidates-will-be-cleared
today-is-the-last-day-of-withdrawal-of-nomination-the-picture-of-the-candidates-will-be-cleared

नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन, साफ हो जाएगी उम्मीदवारों की तस्वीर

जयपुर, 04 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में निकाय प्रमुखों को लेकर गुरुवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। प्रत्याशी दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद चुनावी तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि निकाय प्रमुखों के चुनाव में कितने उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में रहेंगे। तय प्रक्रिया के अनुसार गुरुवार की शाम पांच बजे फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। निकाय प्रमुखों के लिए 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किया जाएगा। पालिकाओं और परिषद के उपाध्यक्ष पदों के लिए 8 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा। निकाय प्रमुखों के चुनाव के लिए 1 और 2 फरवरी को नामांकन लिए गए थे। निकाय प्रमुखों के चुनाव के लिए 90 निकायों में 281 उम्मीदवारों ने 324 नामांकन दाखिल किए है। दूसरी ओर निकाय प्रमुखों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार से नामांकन वापस लेने के लिए मनुहार की जा रही है। भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता लगातार निकाय प्रमुखों के लिए आवेदन करने वाले लोगों से नाम वापसी की अपील कर रहे हैं। कई निकाय ऐसे हैं, जहां तीन से चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। ऐसे में जहां-जहां कांग्रेस और भाजपा के बोर्ड बनने की संभावना है, वहां कांग्रेस और भाजपा सिंगल नामांकन ही चाह रहे हैं, जिससे निर्विरोध चुनाव हो जाए। अगर दो से ज्यादा उम्मीवार चुनाव मैदान में रहेंगे तो क्रॉस वोटिंग के चलते दोनों दलों का खेल बिगड़ सकता है। ऐसे में दोनों दी प्रमुख दल उम्मीदवारों से नामांकन वापसी के लिए मनुहार कर रहे हैं। बीस जिलों के 90 निकायों में 3035 वार्डों के लिए हुए चुनाव परिणाम में भाजपा को 1140 जगह जीत मिली है, वहीं कांग्रेस ने 1197 वार्ड जीते हैं। जबकि 634 वार्डों में निर्दलीयों की जीत हुई है। 90 निकायों में से कांग्रेस को 19 निकायों में ही पूर्ण बहुमत मिला है, वहीं भाजपा को 24 निकायों में पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है। जबकि 46 निकाय ऐसे हैं, जहां पर निर्दलीयों के हाथों में सत्ता की चाबी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in