three-year-old-daughter-sitting-on-dharna-with-family-members-to-get-justice-for-father
three-year-old-daughter-sitting-on-dharna-with-family-members-to-get-justice-for-father

पापा को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों के साथ धरने पर बैठी तीन साल की बेटी

अलवर, 11 जून (हि.स.)। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में 33 साल के इंजीनियर राहुल शर्मा की ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत के मामले में जांच कमेटी द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से परिजनों ने रोष जताया है। शुक्रवार को राहुल के परिजनों व अन्य ने शहीद स्मारक पर धरना देकर इंजीनियर राहुल की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की। परिजनों ने बताया कि राहुल की मौत मामले में जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित मंत्री व विधायक को भी अवगत करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में रोष है। राहुल के चाचा मनोज शर्मा ने कहा कि राहुल की 3 साल की बेटी व पत्नी का क्या होगा इस बारे में प्रशासन को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। इधर धरना स्थल पर परिजनों के साथ दिवंगत राहुल की 3 साल की बेटी भी अपने पापा को न्याय दिलाने के लिए मौजूद रही। इस छोटी बच्ची को देखकर सबकी आंखें नम हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in